NGT के सवालों का नहीं था योगी सरकार के पास जवाब, वाराणसी टेंट सिटी निर्माण पर लगाई रोक

punjabkesari.in Tuesday, Oct 31, 2023 - 08:40 PM (IST)

Varanasi News: पिछले साल वाराणसी में गंगा किनारे बसाई गई टेंट सिटी पर इस बार काले बादल छाते नजर आ रहे हैं...क्योंकि NGT ने सुनवाई के दौरान टेंट सिटी के निर्माण पर 30 नवंबर तक रोक लगा दी है...इतना ही नहीं NGT ने वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन को जमकर लताड़ भी लगाई है...याचिकाकर्ता के वकील सौरव तिवारी के मुताबिक अब सुनवाई 30 नवंबर को होगी...

आपको बता दें कि देसी विदेशी आने वाले सैलानियों को आकर्षित करने के लिए योगी सरकार द्वारा वाराणसी में गंगा के उस पार रेत पर पिछले साल टेंट सिटी बसाई गई थी...जिसको लेकर याचिकाकर्ता तुषार गोस्वामी ने पर्यावरण के लिहाज से टेंट सिटी को खतरा बताते हुए एनजीटी में टेंट सिटी को चुनौती दी थी...जिस पर सुनवाई के दौरान एनजीटी ने वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन जमकर लताड़ लगाई...साथ ही पर्यावरण के प्रधान सचिव, प्रदेश सरकार और सदस्य सचिव राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों को भी तलब किया...

टेंट सिटी को लेकर हुई एनजीटी की सुनवाई में प्रदेश सरकार के प्रधान सचिव को स्वीकार करना पड़ा कि पिछले साल टेंट सिटी बसाने से पर्यावरण को नुकसान पहुंचा...माना जा रहा था कि देव दीपावली के पहले टेंट सिटी में निर्माण का कार्य शुरू हो जाता... लेकिन एनजीटी की तरफ से रोक लगाए जाने के बाद... अब टेंट सिटी पर संकट के बादल मंडराने लगे हैं...बहरहाल, एनजीटी ने टेंट सिटी के निर्माण पर 30 नवंबर तक रोक लगा दी...और प्रदेश सरकार के अलावा वाराणसी विकास प्राधिकरण और जिला प्रशासन से जवाब मांगा है...अगली सुनवाई अब 30 नवंबर को होनी है...

Content Editor

Mamta Yadav