योगी सरकार के निर्देश- कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को देनी होगी 28 दिन की पेड लीव

punjabkesari.in Wednesday, Apr 21, 2021 - 05:18 PM (IST)

लखनऊ: कोरोना की दूसरी लहर के कारण हालात फिर भयावह होते जा रहे हैं। योगी सरकार कोविड से निजात पाने के लिए लगातार प्रसास कर रही है और मरीजों को कोई असुविधा न हो इसके लिए भी अधिकारियों को बेहतर सुविधा प्रदान करने के लिए निर्देशित किया जा रहा है। ऐसे में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नौकरीपेशा लोगों को बड़ी राहत दी है। सरकार ने सभी निजी-सरकारी कंपनियों को कोरोना पीड़ित कर्मचारियों को 28 दिन की पेड लीव देने का आदेश दिया है।

योगी सरकार के निर्देशों के मुताबिक, जहां भी किसी दुकान या कंपनी में 10 से ज्यादा लोग काम करते हैं, उन्हें कोविड के बचाव के तरीके मेन गेट पर डिसप्ले करने होंगे। साथ ही कोरोना से बीमार सभी लोगों को 28 दिन की पेड लीव देनी होगी, जो भी दुकानें या फैक्ट्रियां सरकारी आदेश से बंद हुई है, उनके कर्मचारियों को छुट्टी के साथ वेतन-भत्ते भी देने होंगे।

Content Writer

Tamanna Bhardwaj