कुंभ 2109: इस बार 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, Jul 26, 2018 - 04:06 PM (IST)

इलाहाबादः संगम नगरी इलाहाबाद में 2019 में लगने वाले कुंभ मेले को लेकर योगी सरकार ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। देशभर से आने वाले श्रृद्धालुओं की सुविधाओं के लिए यूपी सरकार 4 हजार करोड़ रुपए से अधिक खर्च करेगी। यह अब तक का सबसे महंगा तीर्थ आयोजन होगा। 

उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव ने कहा कि वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले कुंभ मेले के लिए 4,236 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का एक खाका तैयार किया गया है। राज्य सरकार ने इसके लिए 2000 करोड़ रूपये जारी भी कर दिए हैं। साथ ही 2200 करोड़ रूपये जारी करने लिए केंद्र सरकार को पत्र लिखा गया है।

इस कुंभ मेले के बहाने केंद्र और राज्य की बीजेपी सरकार आगामी 2019 चुनाव के बड़ा राजनीतिक लाभ कमाना चाह रही है। इससे एक बड़े वोट बैंक को अपनी ओर आकर्षित करने के प्रयास के रूप में भी देखा जा रहा है।

Deepika Rajput