योगी सरकार में कानून व्यवस्था की हालत में सुधार: नाईक

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 09:53 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की कार्यशैली की तारीफ करते हुए कहा कि कानून व्यवस्था की बेहतरी के लिए सरकार अच्छा काम कर रही है, हालांकि इसमें और सुधार की गुंजाइश है।

सूबे के राज्यपाल के तौर पर 4 साल पूरा करने के मौके पर नाईक ने कहा कि योगी सरकार कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बेहतर ढंग से अागे बढ़ रही है। प्रदेश में संगठित अपराध का प्रभाव कम हुआ है। माफिया तंत्र कमजोर पडा है हालांकि अपराध पर काबू पाने के लिए अभी और प्रयास की जरूरत है। उन्होने कहा कि अपराध में कमी आने का नतीजा है कि हाल ही में सम्पन्न हुई इन्वेस्टर्स मीट में निवेशकों ने बड़ी तादाद में हिस्सा लिया और प्रदेश में व्यापार करने को लेकर सैकडों एमअोयू पर हस्ताक्षर किए गए।

उन्होने कहा कि किसी भी निवेशक को आकर्षित करने के लिए बिजली, सडक और सुरक्षित माहौल की जरूरत होती है। योगी के सत्ता में आने के बाद बिजली की हालत में सुधार आया है और अपराधियों में खौफ पैदा हुआ है। यह निसंदेह प्रगति की ओर बढ़ते कदम है। 

Deepika Rajput