हाईटेक Clinic खोलने की तैयारी में योगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 04:29 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए योगी सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में योगी सरकार पायलट प्रोजेक्ट के तहत प्रदेश के गांवों में हाईटेक क्लीनिक की शुरुआत करेगी। खास बात यह है कि इस क्लीनिक में डॉक्टर की तैनाती नहीं होगी और टेलीकांफ्रेंसिंग के जरिए मरीजों का इलाज किया जाएगा।

गोरखपुर सीएमओ डॉ. श्रीकांत तिवारी ने बताया कि OPD क्लीनिक में एक भी डॉक्टर नहीं होगा। नर्स, लैब टेक्नीशियन और स्वीपर ही तैनात होंगे। इनमें मशीन ही खून की जांच करेगी और धड़कन नापेगी। दूर बैठे डॉक्टर टेलीकांफ्रेंसिंग पर मरीज से बात करेंगे। वह स्क्रीन पर रिपोर्ट देख लेंगे। वो जो दवा बताएंगे, वो मरीज को मशीन से ही मिल जाएगी।

सीएमओ ने बताया कि इसके लिए 10 जिलों के एक-एक अस्पताल का चयन किया गया है। इनमें गोरखपुर की अर्बन हेल्थ पोस्ट रामपुर, वाराणसी, श्रावस्ती, बहराइच, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, चंदौली, सोनभद्र, चित्रकूट व फतेहपुर शामिल है।

Deepika Rajput