बच्चों के लिए वेंटिलेटर खरीद में बड़े पैमाने पर योगी सरकार में हो रहा घोटाला: संजय सिंह

punjabkesari.in Monday, Jul 19, 2021 - 07:39 PM (IST)

बागपत: आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह ने सोमवार को  बागपत के रटौल गांव में एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोरोना की तीसरी लहर से बचाव के नाम हो रही चिकित्सा उपकरण खरीद में बड़े पैमाने पर घोटाला किए जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि तीसरी लहर की आशंका के नाम पर बड़े पैमाने पर बच्चों के लिए वेंटिलेटर सहित तमाम चिकित्सकीय उपकरण खरीदने के नाम पर बड़े पैमाने पर घोटाला किया गया है।

उन्होंने अपने आरोप से संबंधित सभी कागजात होने का दावा करते हुए कहा कि जो वेंटिलेटर केजीएमयू में 10 लाख रुपये में खरीदा जा रहा है वही प्रदेश के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में 27, 22 और 37 लाख में खरीदा गया गया है। इसी प्रकार तमाम मॉनिटर आदि उपकरण भी बाजार दर से 2 से 4 गुना महंगे दामों में खरीदा गया है। वही उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार नेताओं ओर पत्रकारों के फोन टेप करा रही है। यदि यही आलम रहा तो मोदी सरकार हर घर मे सीसीटीवी कैमरे लगवा देगी। उन्होंने कहा कि 2022 की तैयारी में वह जुट गए है यूपी की सभी विधान सभा सीटों पर। आगामी 2022 में वह यूपी में मजबूती से चुनाव लगेंगे। 

Content Writer

Ramkesh