UP में भर्तियों को लेकर एक्शन में योगी सरकार, अब सिंचाई विभाग में जल्द होगी 14,367 पदों पर नियुक्तियां

punjabkesari.in Monday, Sep 28, 2020 - 11:59 AM (IST)

लखनऊ: पिछले दिनों बेरोजगार युवाओं द्वारा भर्तियों की मांग को सुन प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार अब एक्शन में नजर आ रही है। युवाओं को रोजगार दिलाने के लिए पहले शिक्षा विभाग में नियुक्तियों की शुरुआत की। सरकार अब सिंचाई विभाग में लंबे समय से खाली पड़े 14 हजार से अधिक पदों को भरने की कवायद शुरू कर दी है।

रिक्त पदों को भरने की तैयारी अंतिम चरण में: सिंह
बता दें कि सिंचाई विभाग में राजस्व का विभाग अहम माना जाता है। वहीं गैर तकनीकी पदों और स्वीकृत पदों की अपेक्षा समूह और गांव के 50% यानि 14,367 पद लंबे समय से खाली पड़े हैं, जिसे सरकार अब भरना चाहती है। जिसकी विभागीय स्तर पर कवायद शुरू भी हो चुकी है। वहीं जल शक्ति मंत्री डॉक्टर महेंद्र सिंह ने भी विभाग में रिक्त पदों को भरने की तैयारी को अंतिम चरण में बताया है।

इन पदों पर होगी भर्तियां

पदनाम रिक्तियां
लिपिक 2,375
सींचपाल 4,587
सींच पर्यवेक्षक 849
जिलेदार 430
कार्य पर्यवेक्षक 49
मुंशी 315
हेड मुंशी 38
नलकूप चालक 5,724
कुल 14,367  

भर्तियों में प्रमुख अभियंता कार्यालय संवर्ग के लिपिकों के अलावा सींचपाल, सींच सर्वेक्षक, जिलेदार, कार्य पर्यवेक्षक और मुंशी हेड, मुंशी तथा नलकूप चालकों के पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके साथ ही उप राजस्व अधिकारी के स्वीकृत पदों पर भी नियुक्तियां की जाएंगी। इसके लिए विभिन्न खंडों के रिक्त पदों के बारे में सूचनाएं एकत्रित की जा रही हैं।
 

 

Umakant yadav