खिलाडिय़ों पर मेहरबान हुई योगी सरकार, ओलंपिक में मेडल जीतने वालों को मिलेगा बड़ा ईनाम

punjabkesari.in Friday, Oct 25, 2019 - 12:13 PM (IST)

मैनपुरी: खेलों में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। योगी सरकार ने ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को बड़ी राशि से सम्मानित करने का फैसला लिया है। खेल मंत्री चेतन चौहान ने कहा है कि ओलंपिक में मेडल जीतने वाले खिलाडिय़ों को हमारी सरकार 2 से 6 करोड रूपये देकर सम्मानित करेगी।

मैनपुरी के क्रिश्चियन ग्राउंड में आयोजित खेल प्रतियोगिता में बतौर मुख्य अतिथि आए खेल मंत्री चेतन चौहान ने मीडिय़ा से बातचीत में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार भारतीय खेल कबड्डी को आगे बढ़ा रही है। इतना ही नहीं इस खेल को खेल रहे खिलाडिय़ों को ग्रामीण आंचलों से निकाल कर बढ़ावा दे रही है। अब ये खेल अंतरराष्ट्रीय खेल हो गया है।
PunjabKesari
गोल्ड मेडल जीतने वाले को मिलेंगे 6 करोड़
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी ने घोषणा की है कि जो खिलाड़ी ओलंपिक खेलों में गोल्ड मेडल जीत कर आएगा उसे 6 करोड़, सिल्वर जीतने वाले को 4 करोड़ और जो ब्राउन (ब्रोंज) मेडल जीत कर आएगा उसे 2 करोड़ रूपया ईनाम दिया जाएगा।

स्पोर्ट कॉलेजों में हो रहे भ्रष्टाचार को सरकार ने किया समाप्त
मंत्री ने कहा कि पिछले साल प्रदेश सरकार द्वारा जीते हुए खिलाडिय़ों को 1 दिन में 6 करोड़ 45 लाख रुपया दिया गया था। जो स्पोर्ट कॉलेजों में गड़बड़ी होती थी वहां भ्रष्टाचार समाप्त कर दिया गया है। अब लिखित परीक्षा होती है जो इंटरनेट के जरिए चयनित खिलाडिय़ों को पता चल जाता है।
PunjabKesari
बता दें कि यहां पहुंचने पर मंत्री चेतन चौहान ने सर्वप्रथम हनुमान जी के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किया। वहीं बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंत्री का माल्यार्पण कर पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया।
PunjabKesari
क्रिकेट को भी बढ़ावा दे रही सरकार
मंत्री चेतन चौहान ने बताया कि यूपी के 19 जिलों में 43 क्रीडा हॉस्टल हैं। वहां पर भी बच्चों का चयन हो रहा है। बड़े अच्छे-अच्छे खिलाड़ी वहां से निकलकर आ रहे हैं। सरकार क्रिकेट को भी बढ़ावा देने के लिए बड़े पैमाने पर काम कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Related News

static