तबादलों का धंधा चला रही है योगी सरकार: अखिलेश

punjabkesari.in Monday, Aug 12, 2019 - 08:56 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पर तबादलों का धंधा चलाने का आरोप लगाते हुये समाजवादी पाटर्ी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री की बात को अनसुना कर मंत्री और अधिकारी अपना अपना राग अलाप रहे हैं। अखिलेश यादव ने रविवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में पूर्णतया अराजकता की स्थिति है। मुख्यमंत्री की उनके सहयोगी मंत्री और अधिकारी अनसुना कर रहे हैं। सब अपनी ढपली पर अपना-अपना राग अलाप रहे हैं। भ्रष्टाचार पर रोक नहीं है। तबादलों का धंधा बदस्तूर जारी है। निजी मेडिकल कालेजों में फीस के नाम पर जबर्दस्त वसूली चल रही है। मुख्यमंत्री की घोषणाएं भी फाइलों की कैद से बाहर नहीं निकल रही हैं।

उन्होने कहा कि तबादलों की निर्धारित अवधि समाप्त हो जाने के बाद भी विभिन्न विभागों में तबादले जारी हैं। यह खेल मंत्री स्तर तक चलने की शिकायतें हैं। मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों पर अंकुश लगाने का साहस भी वे नहीं दिखा रहे हैं। सचिवालय में तीन दिन में फाइलों के निस्तारण के आदेशों के बावजूद तीस दिन में भी फाइलों की धूल नहीं साफ होती है।  अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री के नीचे ही स्टाम्प और पंजीयन विभाग में सैकड़ों तबादले तबादला अवधि बीतने के बाद हो गए। स्वास्थ्यमंत्री के विभाग में बड़े पैमाने पर पैरामेडिकल कर्मियों के तबादलों में गड़बड़ी पर बैठी जांच ठंडे बस्ते में चली गई है। पीडब्लूडी विभाग में ई-टेण्डर घपला चर्चित हो चला है सिंचाई विभाग भी इससे अछूता नहीं रहा। उन्होने सवाल किया कि कमाईदार विभागों में यह खुला खेल क्या बिना ऊपरी समर्थन के चल सकता है।

उन्होने कहा कि ‘ग्राउण्ड ब्रेकिंग सेरेमनी‘ इसीलिए सफल नहीं हुई है। निवेशकों को प्रदेश के नौकरशाह अपनी उंगलियों पर नचाने और फाइल के मकड़जाल में उलझाने से बाज नहीं आने वाले है। जब तमाम पापड़ बेलने पर देश के बड़े पूंजी घराने निवेश को तैयार नहीं हो रहे है तो सुदूर विदेश से यहां कोई क्यों आएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static