योगी सरकार ने देर रात की प्रशासनिक फेरबदल, एक दर्जन से अधिक IAS अफसरों के तबादले, देखें लिस्ट

punjabkesari.in Friday, Jun 04, 2021 - 11:44 AM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट में यूपी की योगी सरकार ने गुरुवार देर रात को शासन स्तर पर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। योगी सरकार ने एक दर्जनों से अधिक आइएएस अफसरों का तबादला कर दिया है। जिसमें मंडलायुक्त/DM और कई विभागों के अपर मुख्य सचिव और प्रमुख सचिव बदल दिए हैं। छह जिलों में नए डीएम तैनात किए गए हैं। इनके अलावा कुछ कमिश्नर भी बदले गए हैं।

इसी कड़ी में रामी रेड्डी को सहकारिता से उद्यान विभाग का अपर मुख्य सचिव बनाया गया है, जबकि बीएल मीणा को सहकारिता का अपर मुख्य सचिव नियुक्‍त किया गया है। सुधीर गर्ग को वन विभाग से हटाते हुए दुग्ध विभाग का प्रमुख सचिव बनाया गया है। जबकि मनोज सिंह को वन विभाग का नया अपर मुख्य सचिव बनाया गया है। के. रवीन्द्र नायक प्रमुख सचिव समाज कल्याण अल्पसंख्यक कल्याण, एनजी रवि कुमार गोरखपुर का मंडलायुक्त और मुकेश मेश्राम को डीजी पर्यटन का चार्ज दिया गया है। 

IAS अंकित कुमार अग्रवाल को प्रयागराज VC से DM एटा बनाया गया, राकेश कुमार सिंह डीएम गाजियाबाद, अरविंद चौरसिया डीएम लखीमपुर, बालकृष्ण त्रिपाठी डीएम अमरोहा, शैलेंद्र सिंह डीएम मुरादाबाद और नरेंद्र शंकर पांडेय को झांसी मंडल का कमिश्नर बनाया गया।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj