योगी सरकार के मंत्री नंद गोपाल गुप्ता सर्जरी के लिए लखनऊ PGI में भर्ती, बोले- जल्द ही जनसेवा में वापस आएंगे

punjabkesari.in Friday, Jun 24, 2022 - 10:23 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता 'नंदी' को बृहस्पतिवार को एक शल्यक्रिया के लिए लखनऊ में अस्पताल में भर्ती कराया गया। यह जानकारी उनके कार्यालय से मिली। मंत्री के कार्यालय ने एक बयान में कहा कि प्रयागराज (दक्षिण) से विधायक गुप्ता (48) को संजय गांधी स्नातकोत्तर संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है। कैबिनेट मंत्री ने लोगों का आशीर्वाद लेने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया और कहा कि वह स्वस्थ होकर जल्द ही जनसेवा में वापस आएंगे। 

 

मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सोशल मीडिया में किए गए पोस्ट में लिखा कि डाक्टरों के परामर्श से एक छोटे से ऑपरेशन हेतु पीजीआई में भर्ती हुआ। ऑपरेशन से पूर्व सभी आवश्यक परीक्षण हार्ट, बीपी, शुगर, ब्लड की जांच हो गयी है। आज सुबह दिनांक 24.06.2022 को एनेस्थीसिया के साथ ऑपरेशन शेड्यूल है। ऑपरेशन छोटा हो या बड़ा लेकिन ऑपरेशन तो ऑपरेशन ही होता है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static