योगी सरकार के मंत्री बोले- मोदी ही पुलवामा हमला का बदला ले सकते थे, CAA ला सकते थे

punjabkesari.in Saturday, Jan 04, 2020 - 11:58 AM (IST)

नई दिल्लीः उत्तर प्रदेश के मंत्री दारा सिंह चौहान ने शुक्रवार को नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि पिछड़े समुदाय से एकमात्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही हैं, जिन्होंने पुलवामा आतंकवादी हमले का बदला लिया, पाकिस्तान से विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को वापस लाए और नागरिकता कानून में संशोधन किया।

ओबीसी समुदाय के सदस्यों के एक सम्मेलन को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के वन मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ओबीसी को संवैधानिक अधिकार दिए हैं और इसीलिए विपक्ष डरा हुआ है और उन्हें हटाने के लिए हल्ला मचा रहा है।

चौहान ने कहा, ‘‘आपने इसे पुलवामा (हमले) के बाद देखा। कोई भी अन्य प्रधानमंत्री ऐसा करने की हिम्मत नहीं कर सकता था। बदला लेने का फैसला इसलिए लिया जा सका कि क्योंकि पिछड़े समुदाय के सदस्य का बेटा देश का प्रधानमंत्री है। चाहे अनुच्छेद 370 हो या नागरिकता संशोधन अधिनियम, कोई भी इस काम को नहीं कर सकता था, 56 इंच की छाती वाला कोई व्यक्ति ही ऐसा कर सकता है।''


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static