‘सैफई में ठुमके लगवाना सही खर्चा है’, अखिलेश यादव पर बरसे योगी सरकार के मंत्री सुनील शर्मा
punjabkesari.in Sunday, Oct 26, 2025 - 03:43 AM (IST)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के हालिया बयान ने एक बार फिर सियासी पारा बढ़ा दिया है। योगी सरकार में मंत्री डॉ. सुनील कुमार शर्मा ने अखिलेश पर तीखा पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने सैफई उत्सव में हिरोइन बुलाकर ठुमके लगवाए, वे अब सनातन पर ज्ञान न दें। शर्मा ने कहा कि अखिलेश का बयान सनातन धर्म का अपमान है और यह समाजवादी पार्टी की पुरानी मानसिकता को दर्शाता है।
अखिलेश के बयान पर मंत्री का तीखा पलटवार
शनिवार को सहारनपुर सर्किट हाउस में आयोजित बैठक में पहुंचे आईटी एवं इलेक्ट्रॉनिक्स मंत्री सुनील कुमार शर्मा ने मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “अखिलेश यादव ने सनातन पर जो टिप्पणी की है, वह हमारी आस्था का अपमान है। उन्होंने सैफई उत्सव के बारे में नहीं बताया, जहाँ हिरोइन बुलाकर ठुमके लगवाना उन्हें सही खर्चा लगता था। लेकिन जब सनातन परंपराओं की बात आती है, तो उसे फिजूलखर्ची कहते हैं।” मंत्री ने आगे कहा कि अखिलेश यादव और राहुल गांधी की जोड़ी लगातार सनातन और राष्ट्रीय भावनाओं का अपमान कर रही है।
सरदार पटेल की जयंती पर की कार्यक्रमों की समीक्षा
सुनील शर्मा सहारनपुर में सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती पर होने वाले आयोजनों की समीक्षा के लिए पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने 560 से अधिक रियासतों को एक राष्ट्र में जोड़कर भारत की एकता को सशक्त किया।
टिकैत पर चुप्पी, लेकिन अखिलेश पर बरसे
जब पत्रकारों ने उनसे राकेश टिकैत के गन्ना मूल्य वृद्धि पर बयान को लेकर सवाल पूछा, तो मंत्री ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। हालांकि उन्होंने अखिलेश पर फिर प्रहार करते हुए कहा- “अखिलेश यादव की एक भी ऐसी बात बताओ जो जनता के हित में हो। परिवारवाद और भ्रष्टाचार में डूबे लोग राष्ट्रहित की बात नहीं कर सकते। भाजपा में किसी भ्रष्ट व्यक्ति को जगह नहीं मिल सकती।”
सियासी घमासान तेज, बयानबाजी जारी
अखिलेश यादव के बयान के बाद भाजपा नेता लगातार हमलावर हैं। वहीं सपा नेताओं का कहना है कि भाजपा मुद्दों से भटकाने के लिए धर्म की राजनीति कर रही है। अब देखना यह होगा कि अखिलेश यादव इस विवाद पर क्या जवाब देते हैं।

