योगी सरकार की नई पहल, अब एक भी बच्चा नहीं रहेगा कुपोषित

punjabkesari.in Sunday, Dec 24, 2017 - 06:25 PM (IST)

पीलीभीतः उत्तर प्रदेश सरकार कुपोषित बच्चों के लिए एक नई मुहीम चलाने जा रही है। जिसके तहत अब प्रदेश के हर कुपोषित बच्चे का खास ख्याल रखा जाएगा।

दरअसल, योगी सरकार ने इन बच्चों के लिए सबरी संकल्प योजना चलाई है, जिसमें कुपोषित बच्चों में वजन दिवस के बाद मौजूदा आंकड़ो में 2 प्रतिशत की कमी का लक्ष्य रखा गया है। बाल विकास विभाग द्वारा कुपोषण बच्चों के लिए सबरी संकल्प योजना चलाई जा रही है।

इसमें स्वास्थ्य विभाग, पंचायती राज विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग समेत खाद्य एवं रसद विभाग शामिल हैं। सबरी संकल्प योजना का मुख्य उद्देश्य जनपद को कुपोषण मुक्त कराने का है।