''तीन तलाक के मुद्दे पर योगी सरकार ने उठाया सकारात्मक कदम''

punjabkesari.in Tuesday, Sep 19, 2017 - 10:34 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के जहां 6 महीने पूरे कर लिए है, वहीं मंत्रियों द्वारा पार्टी की उपलब्धियां का बखान धड़ले से हो रहा है। इसी कयावद महिला कल्याण मंत्री रीता बहुगुणा जोशी ने तीन तलाक के मामले में सरकार द्वारा सकारात्मक कदम उठाने की बात कही है।
               
रीता ने कहा 6 महीनों में महिला कल्याण विभाग ने अभूतपूर्व काम किया है। महिला कल्याण और सुरक्षा को अपनी प्राथमिकता बताने वाली योगी सरकार ने तीन तलाक को लेकर बड़ा कदम उठाया। जिसके सकारात्मक नतीजे भी सामने आए।

तीन तलाक से निजात
वहीं आगे रीता ने कहा कि पहली बार सरकार ने मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से निजात दिलाने के लिए सु्प्रीम कोर्ट में पैरोकारी करने की बात की। इस मुद्दे को लेकर सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक अपनी आवाज़ पंहुचाई।

तीन तलाक के मुद्दे पर कोर्ट में रखा पक्ष
रीता का कहना है कि मुस्लिम महिलाओं के प्रतिनधिमंडल ने मुख्यमंत्री और मुझ से मुलाकात कर तीन तलाक के मुद्दे पर गहन मंत्रणा की। सुप्रीम कोर्ट में सरकार ने पीड़ित महिलाओं का पक्ष रखा। उन्होंने कहा कि तीन तलाक पर ऐतिहासिक रोक के सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद मुस्मिल महिलाओं का भरोसा योगी सरकार पर बढ़ा है।