बाहुबली मुख्तार अंसारी पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी, पत्नी व साले की ऑडी कार कुर्क

punjabkesari.in Wednesday, Jun 23, 2021 - 08:54 PM (IST)

गाजीपुर: उत्तर प्रदेश के मऊ से बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी की पत्नी व साले की लगभग 31 लाख रुपए की ऑडी कार बुधवार शाम गाजीपुर पुलिस ने कुर्क कर ली। सदर क्षेत्राधिकारी ओजस्वी चावला ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी के आदेश पर मुनादी कराकर कुर्की की कार्रवाई की गई। कुर्क कार की कीमत करीब 31 लाख रुपये है। बुधवार शाम पुलिस प्रशासन की टीम ढ़ोल नगाड़े के साथ सैय्यदबाड़ा मुहल्ला में स्थित आईएस 191 गैंग के लीडर मुख्तार अंसारी की ससुराल पहुंची। प्रशासन ने गैंगेस्टर एक्ट के तहत मुख्तार अंसारी की पत्नी आफसा अंसारी, अनवर शहजाद और सरजील रजा की आडी कार को कुर्क करने की कारर्वाई की गई है।

उन्होंने बताया कि इस कारर्वाई में सदर कोतवाली विमल मिश्रा, महिला थानाध्यक्ष रेनू सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी शामिल थे। गौरतलब है कि इससे पहले भी प्रशासन मुख्तार अंसारी और उनके नाते-रिश्तेदारों के साथ ही उनसे जुड़े लोगों के खिलाफ कुकर्ी की कारर्वाई की जा चुकी है।
 

Content Writer

Ramkesh