योगी सरकार की अपील- कोरोना काबू में मगर एहतियात बरतने की जरूरत

punjabkesari.in Monday, Oct 26, 2020 - 09:56 AM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश में त्योहारों के मद्देनजर सरकार ने कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है। सूबे के अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल ने रविवार को कहा कि कोविड-19 के संक्रमण दर में लगातार गिरावट आ रही है लेकिन यह समय और अधिक सावधान रहने का है। त्योहारों पर विशेष सावधानी तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों में जाने से बचें। घर से निकलने से पहले मास्क जरूर पहनकर निकलें।

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 1,17,431 सैम्पल की जांच की गयी। प्रदेश में अब तक कुल 1,40,25,713 सैम्पल की जांच की गयी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना सेे संक्रमित 2052 नये मामले आये हैं। प्रदेश में विगत 24 घंटे में 2368 मरीज उपचारित होकर डिस्चार्ज हुए हैं। प्रदेश में अब तक कुल 4,36,071 व्यक्ति उपचारित होकर डिस्चार्ज किये गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रिकवरी का प्रतिशत अब बढ़कर 92.72 प्रतिशत हो गया है। प्रदेश में 27,317 कोरोना के एक्टिव मामले हैं। होम आइसोलेशन में 12,229 लोग हैं। अब तक कुल 2,64,352 लोग होम आइसोलेशन की सुविधा प्राप्त करते हुए 2,52,123 लोगों ने अपने होम आइसोलेशन की अवधि पूर्ण कर ली है। उन्होंने बताया कि निजी चिकित्सालयों में 1373 लोग ईलाज करा रहे हैं।

प्रसाद ने बताया कि अक्टूबर के महीने में संक्रमण का जो स्तर है प्रदेश की पॉजीटिविटी रेट दो प्रतिशत रही है लेकिन कुछ जिले ऐसे हैं जो पॉजीटिविटी रेट में सबसे ज्यादा हैं, ऐसे जिले लखनऊ, प्रयागराज, गाजियाबाद, गौतमबुद्ध नगर और मेरठ हैं। सबसे कम पॉजीटिविटी वाले कानपुर देहात, हाथरस, श्रावस्ती, बागपत और पीलीभीत जिले हैं। उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क पहने घर से बाहर न निकले और सावधानी रखनी की आवश्यकता है। 

Tamanna Bhardwaj