योगी सरकार का बड़ा ऐलान- कोरोना काल के दौरान दर्ज लगभग 3 लाख मुकदमे वापस

punjabkesari.in Wednesday, Oct 27, 2021 - 10:12 AM (IST)

लखनऊ: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कोरोना काल के दौरान हुए मुकदमों को लेकर आम आदमी को राहत देने का काम किया है। जिसके चलते सीएम ने  COVID-19 प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्ज करीब 3 लाख मुकदमों को वापस लेने का आदेश दिया है। मंगलवार को न्याय विभाग की तरफ से इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया। खास बात ये रही कि वर्तमान या पूर्व सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य इस दायरे से बाहर रखे गए हैं। 

इस बारे में विधि एवं न्याय मंत्री बृजेश पाठक ने बताया कि योगी सरकार के इस निर्णय से आम नागरिकों को अनावश्यक अदालती कार्रवाई से राहत मिलेगी। उन्होंने बताया कि कोरोना प्रोटोकॉल और लॉकडाउन के उल्लंघन में दर्ज मुकदमें वापस लेने के लिए सभी जिला मजिस्ट्रेट से लिखित रूप से कहा गया है। अब अदालत में दर्ज हो चुके ऐसे मुकदमे वापस लेने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। 

न्याय विभाग जारी आदेश में कहा गया है कि आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005, महामारी अधिनियम 1897 व आईपीसी की धारा 188 आदि में प्रदेश भर में तीन लाख से अधिक दर्ज मुकदमे, जिनमें आरोप पत्र दाखिल हो चुका है, वापस लेने की कार्यवाही शुरू की जाए। 
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj