योगी सरकार का बड़ा फैसला- 21 दिनों तक पूरे उत्तर प्रदेश में पान-गुटखे पर बैन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 25, 2020 - 02:17 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस ने यूपी में अपने पांव मजबूत कर लिए हैं। यूपी में कोरोना से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। ऐसे हालातों में सरकार हर वो कदम उठा रही है, जो कोरोना के बढ़ते प्रकोप को रोकने में मदद करें। इसी कड़ी में योगी सरकार पान-मसाला और गुटखा पर 21 दिनों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया है। अगले आदेश आने तक पान-गुटखा  बैन रहेगा। 

जानकारों का मानना है कि लार और थूक से भी कोरोना वायरस तेजी से फैलता है। अपर मुख्य सचिव गृह व सूचना अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण लार और थूक से भी होता है। इसीलिए सरकार इसे पूरी तरह से प्रतिबंधित करने पर विचार कर रही है।

अवनीश कुमार अवस्थी ने कहा कि पिछले 10 दिनों में प्रदेश में विदेशों से आए 1 लाख से अधिक व्यक्ति हमारे लिए बड़ी चुनौती हैं। इन सभी को ट्रेस कर मॉनीटरिंग की जा रही है। हम लोगों से सीधा संवाद करके इस महामारी को समाप्त करने के लिए लगातार सकारात्मक प्रयास कर रहे हैं।
 

Tamanna Bhardwaj