कब्रिस्तान पर चला योगी सरकार का बुलडोजर, मुक्त कराई गई ''अवैध कब्जे'' से जमीन

punjabkesari.in Monday, Jun 02, 2025 - 04:00 PM (IST)

संभल: योगी सरकार अवैध कब्जों पर लगातार बुलडोजर कार्रवाई कर जमीन को मुक्त करा रही है। इसी क्रम में संभल जिले के आलम सराय गांव में सोमवार को सरकारी जमीन पर कब्जा करके बनाए गए कब्रिस्तान पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया गया। संभल के तहसीलदार धीरेन्द्र सिंह ने बताया कि तहसील क्षेत्र के आलम सराय गांव में सरकारी जमीन पर कब्रिस्तान बनाकर कब्जा कर लिया गया था। 

शिकायत करने पर हुई कार्रवाई 
उप जिलाधिकारी कार्यालय में इसकी शिकायत करने के बाद मामले की सुनवाई हुई, जिसमें पाया गया कि वह जमीन सरकारी है और इस पर करीब 15 साल पहले अवैध रूप से कब्रिस्तान बनाया गया था। उन्होंने बताया कि इस अवैध कब्जे पर आज बुलडोजर चलाया गया तथा अतिक्रमण हटाया गया। 

'भाजपा सरकार समाज में नफरत फैला रही है'
इससे पहले जमीअत उलमा-ए-हिंद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने मदरसों के खिलाफ अभियान को गैर जरुरी बताते हुये कहा कि भाजपा सरकार समाज में नफरत फैलाने की दिशा में काम कर रही हैं। उन्होंने कहा उच्चतम न्यायालय के निर्देश के बाद भी सरकार मदरसों पर कार्यवाही कर रही है। जिन मदरसों के कागजात ठीक है उन पर कार्रवाई अनुचित है, जिनके ठीक नहीं है उन्हें ठीक कराया जाए मदरसों में इल्म देने का काम किया जाता है। प्रदेश के उन सभी मुस्लिम बाहुल्य जि़लों में जिनकी सीमाएं नेपाल से मिलती हैं, मदरसों ही नहीं दरगाहों, ईदगाहों और क़ब्रिस्तानों के खिलाफ एकतरफा कार्रवाई धड़ल्ले से न केवल जारी है बल्कि अब तक सैकड़ों मदरसों को असंवैधानिक घोषित करके सील किया जा चुका है, जिसे लेकर मुसलमानों में चिंता और भय वातावरण है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static