ट्रांसफर को लेकर योगी सरकार का अहम फैसला, अब इस आधार पर होंगे ऑनलाइन तबादले

punjabkesari.in Saturday, Feb 20, 2021 - 04:19 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रदेश में भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने के लिए सख्ती से काम कर रही हैं। वहीं तबादले को लेकर योगी सरकार ने महत्वपूर्ण फैसला लिया है। नियुक्ति और गृह विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों को सभी तरह के पदों पर स्थानांतरण के लिए एकीकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव राजेंद्र कुमार तिवारी ने नियुक्ति और गृह विभाग को छोड़ अन्य सभी विभागों को सभी तरह के पदों पर स्थानांतरण के लिए एकीकृत मेरिट आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम विकसित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इसके लिए ग्राम्य विकास विभाग का हवाला दिया है जहां पर मेरिट पर आधारित ऑनलाइन ट्रांसफर सिस्टम है।

मुख्य सचिव ने इसके लिए निर्देश दिया कि इसके लिए विभाग में कार्यरत सभी कार्मियों का सेवा विवरण मानव संपदा पोर्टल पर अपडेट किया जाए। स्थानांतरण के लिए मेरिट निर्धारित करने को परफार्मेंट इंडीकेटर निर्धारित करें। सभी विभागों से इस काम के लिए नोडल आफिसर नामित करें। 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi