नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए योगी सरकार का अहम फैसला, नाविकों को देगी हाईटेक ट्रेनिंग

punjabkesari.in Tuesday, Nov 24, 2020 - 09:12 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाविकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री के सरकारी आवास पर सोमवार को ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020' का प्रस्तुतीकरण किया गया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने निर्देश दिया कि प्रदेश में नाव दुर्घटनाओं को रोकने के लिए नाविकों को उचित प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाना चाहिए।

उन्होंने निर्देश दिया कि नाविकों का भुगतान समय से कराया जाए और उन्हें जीवनरक्षक जैकेट तथा पतवार उपलब्ध कराने की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, नई नौका खरीदने तथा पुरानी नौका में इंजन लगाने के लिए बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जाए। एक सरकारी बयान के मुताबिक प्रस्तुतीकरण के दौरान मुख्यमंत्री आदित्यनाथ को राहत आयुक्त संजय गोयल ने नाव दुर्घटना प्रबन्धन हेतु वर्तमान व्यवस्थाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। प्रस्तुतीकरण के अवलोकन के बाद मुख्यमंत्री ने ‘उत्तर प्रदेश नाव दुर्घटना प्रबन्धन, न्यूनीकरण एवं सुरक्षा नीति-2020' में आवश्यक बदलाव करते हुए इसे शीघ्र लागू करने के निर्देश दिए।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static