कन्नौज सांप्रदायिक तनाव मामले में योगी सरकार का सख्त रूख, DM-SP के ट्रांसफर के बाद सीओ और दो उपनिरीक्षकों पर गिरी गाज

punjabkesari.in Sunday, Jul 17, 2022 - 10:22 PM (IST)

गुरसहायगंज (कन्नौज): उत्तर प्रदेश में कन्नौज जिले के तालग्राम में अराजकतत्वों द्वारा सांप्रदायिक हिंसा फैलाने के प्रयास को निष्प्रभावी करने और सामान्य हालात की बहाली के लिये राज्य सरकार ने तत्काल सख्त कार्रवाई करते हुए जिलाधिकारी (डीएम) और पुलिस अधीक्षक (एसपी) सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के भी तबादले कर दिये हैं।       

स्थानीय शिव मंदिर के हवन कुंड में शनिवार को प्रतिबंधित अवशेष डाले जाने से उपजे तनाव के बाद शासन ने डीएम और एसपी का रात में ही तबादला करने के बाद रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी और दो एसआई को भी हटा दिया। इस मामले में आक्रोशित हिंदूवादी संगठनों ने सड़क जाम कर दी। इसके बाद दोनों समुदायों के लोगों द्वारा एक दूसरे के धार्मिक स्थलों पर तोड़फोड़ व आगजनी भी हुयी। इस मामले पर शासन ने संज्ञान में लेते हुए डीएम एवं एसपी का तबादला कर थानाध्यक्ष व सीओ एवं दो उप निरीक्षकों को निलंबित कर दिया।       

नये डीएम शुभ्रांत कुमार शुक्ला और एसपी कुंअर अनुपम सिंह ने रविवार को ही कार्यभार ग्रहण कर ग्राम रसूलाबाद में घटनास्थल का निरीक्षण किया। इसके बाद थाना तालग्राम परिसर में सर्व धर्म बैठक बुलाकर शांति एवं सछ्वावना बनाए रखने की अपील की है। उन्होंने कहा कि समाज में नफरत फैलाने एवं सांप्रदायिकता का जहर घोलने वाले शातिर लोगों से जनता सावधान रहे। उन्होंने ऐसे अराजक तत्वों की सूचना देकर पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करके जिम्मेदार नागरिक होने का फर्ज निभाने की भी अपील की।

Content Writer

Mamta Yadav