योगी सरकार में अपराधियों पर सख्त एक्शन, माफियाओं की 47 लाख की संपत्ति जब्त

punjabkesari.in Saturday, Nov 21, 2020 - 03:13 PM (IST)

सहारनपुरः उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के जिलाधिकारी अखिलेश सिंह की अदालत ने जिले के तीन माफियाओं की 47 लाख से ज्यादा की संपत्ति को जब्त किए जाने के आदेश जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि बिहारीगढ़ के थाना कोठारी बहलोलपुर निवासी आरिफ के खिलाफ गैंगस्टर आदि की धाराओं में कई मुकदमें दर्ज हैं। आरिफ के गांव में 144.56 वर्ग मीटर के मकान जिसकी कीमत 19 लाख 36 हजार कीमत हैं की कुर्की के आदेश दिए गए हैं।

दूसरा मामला जिले के थाना मिर्जापुर के गांव का है, जहां जावेद के खिलाफ गैंगस्टर मामलों की सुनवाई में जिलाधिकारी ने तहसीलदार बेहट को उसकी मोटर साइकिल को कुर्क का आदेश दिया है। जिलाधिकारी ने चिलकाना थाने के दुमझेड़ा निवासी रिजवान के खिलाफ 20 आपराधिक मामलों जिनमें गैंगस्टर एक्ट भी शामिल हैं। उस पर गौवध हत्या मामले भी दर्ज हैं। रिजवान की गांव स्थित 250 वर्ग मीटर में बने मकान और उसकी संपत्ति को कुर्क करने के आदेश दिए गए हैं। 

Tamanna Bhardwaj