कोरोना की तीसरी लहर पर योगी सरकार सख्त, शिक्षकों को 100% टीकाकरण किया अनिवार्य

punjabkesari.in Friday, Sep 03, 2021 - 12:56 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए सख्त कदम उठाए हैं। बेसिक शिक्षा विभाग के शिक्षकों और कर्मचारियों को वैक्सीन लगवाना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में सभी जिलों के जिलाधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। आदेश के मुताबिक अशासकीय सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, परिषदीय, उच्च प्राथमिक विद्यालयों के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों पर यह आदेश लागू होगा।

बता दें कि लम्बे समय से बंद चल रहे स्कूलों को एक सितंबर से खोल दिया है। कोरोना गाइडलाइन के अनुसार  50% क्षमता के साथ खोलने के आदेश जारी हुए है। वहीं कुछ राज्यों में बच्चों एवं अध्यापकों के संक्रमित होने की भी खबरें आई है। जिसे देखते हुए सरकार ने  शिक्षकों और कर्मचारियों को 100% टीकाकरण अनिवार्य कर दिया है। 

Content Writer

Ramkesh