हथियारों के फर्जीवाड़े को लेकर योगी सरकार ने मुख्तार अंसारी पर की गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई

punjabkesari.in Friday, Mar 19, 2021 - 08:08 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में दबंगों, माफियाओं को लेकर ऑपरेशन क्लिन अभियान सख्ती से चला रही है। इसी क्रम में पंजाब के रोपड़ जेल में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी पर यूपी सरकार का शिकंजा और कस गया है। हथियारों के फर्जीवाड़े में मुख्तार अंसारी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की गई है।

बता दें कि पिछले साल शस्त्र धारकों के शस्त्र सत्यापन एवं पता सत्यापन की कार्रवाई में पाया गया कि मऊ के दक्षिणटोला क्षेत्र में फर्जी नाम व निवास स्थान का फर्जी अभिलेख लगाकर अवैध रूप से लाइसेंसी असलहा प्राप्त किया गया है। जांच के दौरान पाया गया कि अपराधियों ने लोक सेवकों को डरा-धमका कर दस्तावेजों में धोखाधड़ी कर असलहे का लाइसेंस बनवाया हे।

इसके आधार पर थाना दक्षिणटोला पर फर्जीवाड़ा व धोखाधड़ी आदि का धारा  में अभियोग पंजीकृत किया गया था। इसमें आईएस-191 के सरगना मऊ सदर विधायक मुख्तार अंसारी सहित इसराइल अंसारी, सलीम व अनवर सहजाद के विरूद्ध न्यायालय में प्रेषित किया गया था। पुलिस की रिपोर्ट पर जिला मजिस्ट्रेट ने इन सभी के खिलाफ थाना दक्षिणटोला पर यूपी गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की है। 

 

Content Writer

Moulshree Tripathi