योगी सरकार ने कसा शिकंजा, जेल में बंद कुख्यात बदमाश सुनील राठी के 3 मकान कुर्क

punjabkesari.in Sunday, Sep 27, 2020 - 04:48 PM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश में बागपत जिले के टीकरी कस्बे में पुलिस ने कुख्यात बदमाश सुनील राठी के मकान की कुर्की कर ली। पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि टीकरी कस्बे की पूर्व चेयरमैन राजबाला के बेटे कुख्यात बदमाश सुनील राठी पर गैंगस्टर के तहत कार्रवाई करते हुए रविवार को पुलिस क्षेत्राधिकारी बड़ौत आलोक सिंह व पुलिस क्षेत्राधिकारी बागपत ओमपाल सिंह के नेतृत्व में छह थानों की पुलिस टीकरी पहुची और उसके मकान की कुर्की कर ली, हालांकि परिवार के लोगो ने इस कुर्की का विरोध भी किया,लेकिन पुलिस के सामने उनकी एक नहीं चली।

उन्होंने बताया कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुख्यात बदमाश और मुन्ना बजरंगी की बागपत जिला कारागार में हत्या करने वाले सुनील राठी पर प्रशासन ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। उत्तर प्रदेश गैंगस्टर एक्ट के तहत सुनील राठी के टीकरी कस्बे में स्थित तीन आवास, एक गाड़ी को सीज करने की कारर्वाई प्रशासन द्वारा शुरू कर दी गयी। जिलाधिकारी के निर्देश पर रविवार को टीकरी कस्बे में कुख्यात सुनील राठी के आवास (अवैध सम्पत्ति) को कुर्क करने की कारर्वाई की गई।

सुनील राठी की मां व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्षा राजबाला चौधरी और सुनील राठी के चाचा वीरेंद्र और विक्रम पर गैंगस्टर के तहत कारर्वाई की गयी है। जिन पर हरिद्वार, दिल्ली, मेरठ व बागपत के दोघट थानों में हत्या, लूट, अपहरण, हत्या का प्रयास, धोखाधड़ी समेत अन्य कई मामले दर्ज है। इन तीनों पर न्यायालय के आदेश पर प्रशासन ने अवैध सम्पत्ति रखने की कारर्वाई की है। इन अवैध सम्पत्ति की कुल कीमत करीब 1.25 करोड़ रुपये आंकी गयी है। इनमें तीन मकान व एक फॉर्च्यूनर कार शामिल है। कार सुनील राठी की पत्नी दीपाली के नाम है। पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजदूगी में इस अवैध सम्पत्ति को सील करने की कारर्वाई की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static