PM मोदी के आकांक्षी जिलों की तर्ज पर UP के 100 ब्लॉकों को विकसित करेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Saturday, Jun 13, 2020 - 06:09 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रदेश के 34 जिलों का चुनाव प्रधानमंत्री के आकांक्षी जिलों की तर्ज पर विकसित करने के लिए किया है। जिनमें 100 ब्लॉक भी विकसित किए जाएंगे। मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद इन ब्लॉकों में सुधार की तैयारी शुरू कर दी गई है।

बता दें कि CM ने UP के 100 ब्लॉकों को विकसित करने के लिए निर्देश दे दिए हैं। इसके बाद मुख्य सचिव ने 31 मार्च 2020 तक के आंकड़े मांगे हैं और अगले दो वर्षों के लिए लक्ष्यों को निर्धारित कर योजना बनाने के निर्देश दिए हैं। आकांक्षी जिलों में स्वास्थ्य व पोषण व शिक्षा की योजनाओं के जुड़े 30-30 फीसदी संकेतक, कृषि व जल संरक्षण के 20 फीसदी संकेतक, 10 फीसदी मूलभूत सुविधाएं, 5-5 फीसदी संकेतक कौशल विकास से जुड़े हैं।

इन जिलों में एटा, बलिया, बाराबंकी, बस्ती, कौशाम्बी, पीलीभीत, प्रयागराज, संतकबीर नगर, संत रविदास नगर, अम्बेडकरनगर, गोण्डा, गोरखपुर, गाजीपुर, ललितपुर, अमेठी, जौनपुर, रामपुर, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई आदि शामिल हैं।  

Author

Moulshree Tripathi