योगी सरकार गठित करेगी ‘प्रवासी आयोग’ श्रमिकों को मिलेगी बड़ी राहत

punjabkesari.in Sunday, May 24, 2020 - 09:32 PM (IST)

लखनऊः कोरोना वायरस संकट के मद्देनजर पूरे देश में लॉकडाउन का चौथा चरण चल रहा है। इस दौरान प्रवासी मजदूरों व कामगारों को सबसे अधिक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार राहत के लिए आए दिन बड़े कदम उठा रही है। इसी क्रम में UP सरकार प्रवासी आयोग बनाने जा रही है। जिसके तहत श्रमिकों को रोजगार मुहैया कराकर सामाजिक सुरक्षा की गारंटी दी जाएगी।

अपर मुख्य सचिव (गृह एवं सूचना) अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया कि CM ने अपने सरकारी आवास पर एक उच्चस्तरीय बैठक में लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कामगारों को सेवायोजित करने के लिए प्रवासी आयोग गठित करने की रूपरेखा प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से अब तक 23 लाख कामगारों को प्रदेश वापस लाया गया है। राज्य सरकार इन सभी की सुरक्षित व सम्मानजनक वापसी के लिए कटिबद्ध है।

 

Author

Moulshree Tripathi