योगी सरकार ने देर रात किए 8 IPS अफसरों के तबादले, ADG बृज भूषण को मिली लखनऊ की कमान

punjabkesari.in Saturday, Jan 01, 2022 - 10:35 AM (IST)

लखनऊ: योगी सरकार ने शुक्रवार देर रात को लखनऊ, बरेली और वाराणसी जोन के एडीजी समेत 8 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं। लखनऊ जोन के एडीजी एसएन साबत को डीजी के पद पर पदोन्नति के बाद पावर कारपोरेशन में डीजी बनाया गया है।

वहीं बरेली जोन के एडीजी अविनाश चंद्र को फायर सर्विस का डीजी बनाया गया है। वाराणसी जोन के एडीजी बृजभूषण लखनऊ जोन के एडीजी होंगे। साइबर क्राइम के एडीजी रामकुमार वाराणसी जोन के एडीजी बनाए गए हैं। प्रतिनियुक्ति से वापस आए सुभाष चंद्रा को एडीजी साइबर क्राइम की जिम्मेदारी दी गई है। एडीजी कार्मिक राजकुमार बरेली जोन के नए एडीजी होंगे।

इसके साथ ही फायर सर्विस के डीजी आनंद कुमार को कारागार विभाग का पूर्णकालिक चार्ज दिया गया है। पहले आनंद कुमार के पास फायर सर्विस के साथ कारागार का अतिरिक्त कार्यभार था। इसी तरह पीएसी के एडीजी अजय आनंद को कार्मिक का अतिरिक्त चार्ज दिया गया है।
 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj