योगी सरकार ने ब्रज के वृंदावन व बरसाना को घोषित किया तीर्थस्थल, मांस-मदिरा प्रतिबंधित

punjabkesari.in Saturday, Oct 28, 2017 - 09:45 AM (IST)

मथुराः यूपी की योगी सरकार ने ब्रज के वृंदावन व बरसाना तीर्थस्थल घोषित कर दिया है। बता दें कि यूपी में यह पहली बार है जब किसी धार्मिक स्थल को तीर्थस्थान का दर्जा दिया गया है।

प्रमुख सचिव सूचना पर्यटन एवं धर्मार्थ कार्य अवनीश अवस्थी ने इस फैसले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाकर एक्ट में संशोधन किया जाएगा। वृंदावन में डेढ़ करोड़ तो बरसाना में 60 लाख श्रद्धालु हर साल पहुंचते है। इसलिए यह पर्यटन की दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है। वृंदावन और बरसाना के तीर्थस्थल घोषित होते ही इन दोनों जगहों पर मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लग जाएगा।

अवस्थी ने बताया कि मथुरा का वृंदावन क्षेत्र भगवन श्रीकृष्ण की जन्मस्थली और उनके ज्येष्ठ भ्राता बलराम की क्रीड़ास्थली के रूप में विष विख्यात है। साथ ही बरसाना श्री राधारानी की जन्मस्थली और क्रीड़ास्थली है। इन तीर्थस्थलों का पौराणिक एवं पर्यटन की दृष्टि से इनके अत्यधिक महत्व को देखते हुए इन्हें पवित्र तीर्थस्थल घोषित किया गया है।