दूसरे प्रदेशों से UP आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच कराएगी योगी सरकार, गाइडलाइन जारी

punjabkesari.in Thursday, Mar 18, 2021 - 08:43 AM (IST)

लखनऊः भय का पर्याय बन चुके कोरोना का संकट अभी टला नहीं है। ऐसे में पंजाब, महाराष्ट्र समेत अन्य राज्यों में पैर पसारते वायरस की दूसरी लहर चलने को तैयार है। ऐसे में उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने इसके लिए कमर कस ली है। जिसके तहत कोरोना से संक्रमित वाले राज्यों से यूपी आने वाले यात्रियों की अब कोरोना जांच होगा। यूपी के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने कोविड-19 के संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशनों पर जांच कराने के निर्देश दिए हैं।

मुख्य सचिव ने कहा कि कोरोना संक्रमण के नए मामलों को रोकने के लिए अधिक संक्रमण वाले प्रदेशों से आने वाले यात्रियों के कोविड संक्रमण की जांच कराया जाना बहुत जरूरी है। संक्रमण से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों से हवाई मार्ग व रेल से आने वाले यात्रियों की प्रदेश के एयरपोर्ट व रेलवे स्टेशन पर ही एंटीजन जांच कराई जाए। लक्षणयुक्त होने आरटीपीसीआर का नमूना लिया जाए। इसके साथ ही लक्षणयुक्त व्यक्तियों के नमूने आरटीपीसीआर जांच के लिए एकत्र कर जिले की संबद्ध प्रयोगशाला को भेजे जाएं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक रेलवे स्टेशन पर जहां लंबी दूरी से अन्य प्रदेशों से आने वाली रेलगाड़ियां रुकती हों, वहां 24 घंटे कोविड जांच की सुविधा उपलब्ध होनी चाहिए।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi