अनुसूचित जाति के युवाओं को मुख्य धारा से जोड़ेगी योगी सरकार: लाल जी प्रसाद निर्मल

punjabkesari.in Friday, Feb 28, 2020 - 12:14 PM (IST)

गोरखपुर: जनपद में अनुसूचित जाति के वित्त एवं विकास निगम के अध्यक्ष लाल जी प्रसाद निर्मल ने गोरखपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आजादी के बाद से कई सरकारें आईं और चली गईं लेकिन अनुसूचित जाति के लोगों का आर्थिक विकास की तरफ किसी ने कोई ध्यान नहीं दिया है।

सर्किट हाउस में उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव को आदर्श ग्राम बनाने के लिए कार्य चल कर रहा है। केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश के 1384 गांव का चयन किया है। निर्मल ने बताया जो अनुसूचित जाति बाहुल्य गांव है उनको प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना के तहत संतृप्त किया जा रहा है।  इस योजना के तहत हम संपर्क मार्ग की सोलर लाइट की शुद्ध पेयजल कचरा निस्तारण की योजना से जोड़ा जा रहा है। आंगनबड़ी विद्यालय भी खोले जा रहे है।  जो पात्र लोग है उनके लिए आवास,शौचालाय,पेंशन की व्यवस्था सरकार कर रही है।

निर्मल ने कहा कि हमारी सरकार अनुसूचित जाति के युवाओं के आर्थिक विकास के लिए ब्याज मुक्त ऋण देने की व्यवस्था की जिससे युवा अपना रोजगार कर सकें। इससे बेरोजग़ारी की समस्या से निजात मिलेगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static