बैकिंग सुविधाओं में मदद के लिए UP में 50 हजार ''कॉरेस्पोंडेंट सखी'' तैनात करेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 04:30 PM (IST)

लखनऊः कोरोना संकट के बीच उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बैकिंग सुविधाओं में मदद के लिए प्रदेश भर में 50 हजार 'बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करेगी। बता दें कि प्रदेश में महिलाओं को रोजगार का विशेष अवसर मिलेगा।

राज्य सरकार के एक प्रवक्ता ने बृहस्पतिवार को बताया कि हर ग्राम पंचायत में बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी तैनात करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब हर बैंकिग कॉरेस्पोंडेंट सखी को पहले छह महीने तक चार हजार रूपए प्रतिमाह और छह महीने पश्चात चार हजार रूपए प्रतिमाह एवं बैंक से कमीशन प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि कॉरेस्पोंडेंट सखी बैंक संबंधी लेन-देन में जितने लोगों की मदद करेंगी, उन्हें उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा।

 

Author

Moulshree Tripathi