कोविड-19 से अनाथ हुईं युवतियों की शादी कराएगी योगी सरकार, इतने रूपयों की मिलेगी मदद

punjabkesari.in Saturday, Aug 14, 2021 - 10:52 AM (IST)

लखनऊः आबादी के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में जहां कोरोना से राहत है। वहीं उसके दिए गए जख्मों को भरने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगे हुए हैं। इसी क्रम में योगी सरकार अनाथ बच्चों के भरण पोषण के बाद अब कोरोना काल के दौरान अनाथ युवतियों की शादी कराने का फैसला लिया है। इसी क्रम में सरकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के अंतर्गत कोविड से अनाथ हुई युवतियों की शादी के लिए एक लाख एक हजार रुपये जिला प्रोबेशन के माध्यम से देगी।

बता दें कि इसके लिए जिले में युवतियों का डाटा एकत्र किया जा रहा है। यह फायदा सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनके माता- पिता की कोरोना से मौत हो गई है और उनकी आर्थिक स्थित भी ठीक नहीं है। गौरतलब है कि इससे पहले सरकार ने इनके भरण पोषण, शिक्षा व चिकित्सा की जिम्मेदारी ली थी। वहीं शादी के वर की आयु 21, वधू की आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। इसमें आवेदन के लिए लाभार्थी व अभिभावक की फोटो सहित पूर्ण आवेदन पत्र, माता पिता या वैध संरक्षक का मृत्यु प्रमाण पत्र उपलब्ध कराना होगा।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi