ट्रेन, विमान और बसों से UP आने वालों पर कड़ी नजर रखेगी योगी सरकार, निगरानी कमेटियों को दिया ये निर्देश

punjabkesari.in Tuesday, Apr 13, 2021 - 07:15 PM (IST)

लखनऊः चीन से निकले खतरनाक कोरोना वायरस संक्रमण संकट खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। संक्रमितों की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। ऐसे में कोरोना को लेकर लापरवाही न करने व नियंत्रण को लेकर सख्त योगी आदित्यनाथ सरकार ट्रेन, विमान और बसों से उत्तर प्रदेश आने वालों पर कड़ी नजर रखेगी।

बता दें कि राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और नगर विकास मंत्री आशुतोष टंडन ने प्रयागराज, वाराणसी और अलीगढ़ नगर निगम के महापौर और अधिकारियों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग में निगरानी समितियों को सक्रिय रहने का निर्देश दिया है।

बैठक में सीएम ने पार्षदों की सक्रियता के बारे में महापौर से जानकारी मांगी। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम के लिए संक्रमितों और बाहर से आने वालों पर निगरानी के लिए पार्षद और निगरानी समितियों को सक्रिय होना पड़ेगा। खासकर पंचायत चुनाव में आने वाले लोगों पर निगरानी जरूरी है। इसके साथ ही महापौर ने शहर में महामारी की रोकथाम के लिए की गई व्यवस्था की जानकारी दी।

 

Content Writer

Moulshree Tripathi