कश्मीर में शहीद जवान के परिजनो को योगी सरकार देगी 50 लाख की आर्थिक मदद

punjabkesari.in Wednesday, Aug 19, 2020 - 08:41 AM (IST)

लखनऊ:  जम्मू कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद मिर्जापुर जिले के निवासी जवान के परिजनों को उत्तर प्रदेश सरकार 50 लाख रूपये की आर्थिक मदद देगी और साथ में जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर किया जायेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के बारामुला में आतंकवादियों से मुठभेड़ में शहीद चार जवानों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।       

उन्होने आतंकी घटना में शहीद मिर्जापुर निवासी सेना के जवान रवि कुमार सिंह के शौर्य और वीरता को नमन करते हुए शहीद के परिजनों को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान करने की घोषणा की है। उन्होंने परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने तथा जिले की एक सड़क का नामकरण शहीद के नाम पर करने की भी घोषणा की है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि राष्ट्र की रक्षा के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा। उन्होंने शहीद रवि कुमार सिंह के परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि शोक की इस घड़ी में राज्य सरकार उनके साथ है। उन्होंने कहा कि शहीद के परिवार को हर संभव मदद प्रदान की जायेगी। 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static