अतीक अहमद से JCB समेत घर तोड़ने का खर्चा वसूलेगी योगी आदित्यनाथ सरकार

punjabkesari.in Friday, Sep 25, 2020 - 05:01 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पूर्व सांसद अतीक अहमद से घर तोड़ने व जेसीबी का किराया, मजदूरों की दिहाड़ी के साथ ही अधिकारियों और पुलिस फोर्स का खर्च भी वसूलेगी। इसके लिए विकास प्राधिकरण, प्रशासन और पुलिस के अधिकारी अपने विभागों का खर्च का हिसाब तैयार कर रहे हैं। बता दें कि प्रशासन ने करीब 25 लाख रुपये खर्च आने का अनुमान लगाया गया है।

गौरतलब है कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण अब तक अतीक के मकान, कार्यालय समेत दस भवनों को ढहा चुका है। इस कार्रवाई में पुलिस भी शामिल रहा है। पीडीए की कार्रवाई में आधा दर्जन अधिकारी, प्रवर्तन दल की पूरी टीम के साथ पचास की संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद रहते हैं। प्रत्येक कार्रवाई में चार से छह जेसीबी का इस्तेमाल किया जाता है। अतीक का मकान और कार्यालय खाली कराने में 70 से ज्यादा मजदूर लगाए गए थे। अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक का एक-एक दिन का वेतन भी अतीक से लिया जाएगा। वहीं अदायगी न होने पर अतीक के खिलाफ आरसी जारी की जाएगी। 

 

 

 

Moulshree Tripathi