3000 से अधिक सुपरवाइजर और क्लर्कों की भर्ती करेगी योगी सरकार, 2006 से अटकी हुई थी recruitment

punjabkesari.in Thursday, Jan 07, 2021 - 12:31 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार जल्द ही 3000 से ज्यादा सुपरवाइजरों व क्लर्कों की भर्ती करेगी। बता दें कि ये भर्तियां 2006 से अटकी हुईं थी। एकीकृत बाल विकास सेवा का अधियाचन अधीनस्थ सेवा चयन आयोग को भेजने जा रहा है।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत 15 साल पुरानी भर्तियों का रास्ता साफ हो गया है। आंगनबाड़ी की व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के लिए जल्द ही 3000 से ज्यादा सुपरवाइजरों व क्लर्कों की भर्ती होगी। इसमें 2422 सुपरवाइजर और 1054 क्लर्क के पद हैं। इनके लिए आवेदन 2006 में लिए गए थे।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मिशन रोजगार के तहत इन भर्तियों का मुद्दा भी उठा। मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई बैठक में फैसला लेते हुए 2006 में हुए विज्ञापन को कालातीत माना गया और नए सिरे से भर्तियां करने पर सहमति बनी। अब नए सिरे से अधियाचन भेजे जाने की तैयारी चल रही है। इस बीच क्लर्क की नियमावली में परिवर्तन हुआ है और इसके लिए कम्पयूटर में ट्रिपल सी कोर्स को अनिवार्य कर दिया गया है। 

 

Moulshree Tripathi