चारू निगम कांड मामले में सैकड़ों लोगों पर दर्ज मुकदमे वापस लेगी योगी सरकार

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 12:55 PM (IST)

गोरखपुर: शासन ने 2017 में चारू निगम कांड में भगवानपुर वार्ड के बसंती गांव के सैकड़ों लोगों के विरुद्ध दर्ज मुकदमे को वापस लेने का आदेश दिया है। इसी मामले को लेकर गोरखपुर के विधायक डाक्‍टर राधा मोहन दास अग्रवाल और तत्‍कालीन एएसपी चारू निगम के बीच तीखी झड़प हुई थी। 2017 में  इस झड़प का वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला पूरे देश में चर्चित हुआ था।

क्या है मामला?
मामला 2017 का है। एक शराब की दुकान बंद करवाने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे स्‍थानीय लोगों से पुलिस की झड़प हुई थी। इसके बाद पुलिस ने खिलाफ सैकड़ों लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। स्‍थानीय लोगों ने इस मामले में नगर विधायक डाक्‍टर राधा मोहन से मदद मांगी थी। नगर विधायक स्‍थानीय लोगों के समर्थन में मौके पर पहुंचे तो वहां मौजूद तत्‍कालीन एएसपी और गोरखनाथ की सीओ चारू निगम से विधायक से तीखी बहस हुई थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static