जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादियों की CM योगी ने सुनी समस्या, समाधान का दिया आश्वासन

punjabkesari.in Monday, Mar 04, 2019 - 06:24 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को यहां गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित जनता दरबार में 100 से अधिक फरियादियों की समस्या सुनी और उनके समाधान का आश्वासन दिया।

मुख्यमंत्री ने परंपरागत पूजा-अर्चना के बाद जनता दरबार गये और लगभग 100 फरियादियों की समस्या सुनी और उसके समाधान का आश्वासन दिया । इस बावत उन्होंने अधिकारियों को भी निर्देश दिए।

योगी सुबह साढ़े पांच बजे अपने कक्ष से निकले और सीधे गुरू गोरक्षनाथ के दर्शन के लिए पहुंचे। उन्होंने गुरू गोरक्षनाथ की पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद ब्रहमलीन गुरू अवेद्यानाथ के समाधि स्थल पर जाकर उनका अशीर्वाद लिया।

इसी क्रम मुख्यमंत्री गौशाला पहुंचे और गायों को गुड़ चना खिलाया। इसके बाद फरियादियों के बीच पहुंचे और उनकी समस्यायें सुनने के लिए अपने कक्ष में विराजमान हो गये। एक-एक कर फरियादी आते रहे। मुख्यमंत्री उनकी समस्यायें पूरी गंभीरता से सुनकर समाधान का आश्वासन देते रहे।

Tamanna Bhardwaj