UP की महिलाओं को योगी का सम्मान, 64 जिलों के लिए महिला रेस्क्यू वैन का किया शुभारंभ

punjabkesari.in Saturday, Jun 24, 2017 - 11:51 AM (IST)

लखनऊः यूपी की महिला सुरक्षा को लेकर योगी सरकार काफी कड़े कदम उठा रही है। सरकार ने सता में आते ही एंटी रोमियो स्क्वॉड जैसे कठोर कदम को उठाकर जहां शोहदों की नाक में दम कर रखा है, वहीं महिलाओं के लिए सराहनीय कार्य करते हुए आज सीएम योगी ने 181 महिला हेल्पलाइन रेस्क्यू वैन का हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। इससे महिलाओं के साथ होने वाली रेप व घरेलू हिंसा जैसी वारदातों पर सरकार लगाम लगाती दिख रही है। इसके साथ ही भूर्ण हत्या को रोकने के लिए मुखबिर योजना का भी शुभांरभ किया गया।

कही ये महत्वपूर्ण बातें
इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हेल्पलाइन के फायदें व जरूरतों को बताते हुए यह बातें कहीं। योगी ने कहा...
- महिलाओं की सुरक्षा के लिए हल्पलाइन महत्वपूर्ण कदम है।
- इस हेल्पलाइन का हर जिलें में लाभ पहुंचेगा।
- 181 सेवा से महिलाओं को बहुत लाभ होगा।
- कुछ जिलों के खतरनाक आंकड़े सामने आए थे जिसके लिए इसकी जरुरत थी।
- हमें महिला सुरक्षा के लिए विशेष जागरुकता अभियान चलाने की भी जरूरत है।
- सरकार हर क्षेत्र में लोक कल्याणकारी कार्य कर रही है।
- हम लोकलुभावन घोषणाएं नहीं करेंगे, कार्य को सिद्ध कर दिखाएंगे।
- हमारी सरकार जमीन पर काम करने में विश्वास रखती है।

UP POLITICAL NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें-