CM योगी ने 373 करोड़ की 74 विकास परियोजनाओं का भदोही में किया लोकार्पण और शिलान्यास

punjabkesari.in Sunday, Oct 24, 2021 - 03:00 PM (IST)

भदोही: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक दिवसीय दौरे पर भदोही पहुंचे। उन्होंने 373 करोड़ लागत की 74 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास एवं विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति-पत्र वितरण किया। सीएम ने इस दौरान कहा मेरे लिए मेरा प्रदेश ही मेरा परिवार है। उन्होंने कहा कांग्रेस, सपा, बसपा, ने अपने परिवार का विकास किया। सीएम ने कहा प्रदेश में भाजपा की सरकार  बनने के बाद भदोही जिले में विकास की गंगा बह रही है। सीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा हमारा संकल्प है हम किसी बहन को विधवा नहीं होने देंगे। अपराधियों पर जितनी हो सकती है उस पर इतनी शक्ती लागू करेंगे। राजनीति से अपराधियों का सफाया कर के ही छोड़ेंगे।



उन्होंने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा भदोही का विकास पहले भी हो सकता था लेकिन उनकी सोच विकास की नहीं थी। उनके लिए उनका परिवार ही प्रदेश था वे उनका ही विकास करते थे। मोदी जी के नेतृत्व में सबका साथ सबका विकास हो रहा है। पहले की सरकारों की सोच आपराधिक मानसिकता, भ्रष्टाचार की थी। उन्होंने कहा भदोही की आबादी 15 लाख 78 हजार है। मोदी जी द्वारा चलाई जा रही है पीएम आवास योजना का 18 हजार 9 सौ 16 लोगों लाभ मिला है। मुख्यमंत्री आवास योजना में  दो हजार 28 लोगों को लाभ मिला है। नगरी क्षेत्र में 25 हजार लोगों को पीएम आवास योजना का लाभ मिला है। ऐसे में भदोही जिले में 50 हजार लोगों को लाभ मिला है। उन्होंने कहा यह कार्य जब साढ़े चार साल में हो सकता है तो 70 साल में क्यों नहीं हुआ यह सवाल विरोधियों से भदोही जनता को पूछना चाहिए। उन्होंने कहा भारतीय जनता पार्टी सबका साथ सबका विकास पर कार्य कर रही है।

Content Writer

Ramkesh