महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर CM योगी ने की 'प्लास्टिक मुक्त अभियान' की शुरुआत

punjabkesari.in Wednesday, Oct 02, 2019 - 01:11 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर 'प्लास्टिक कचरा संग्रह श्रमदान' कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों से मेरी अपील है कि यूपी को सिंगल यूज प्लास्टिक से मुक्त करने के अभियान में बढ़ चढ़कर सहयोग करें। 

सीएम योगी ने इस दौरान भाजपा कार्यालय से मुख्यमंत्री आवास तक पद यात्रा निकाली। जिसमें तमाम मंत्री भी शामिल हुए। पदयात्रा के दौरान सफाई अभियान चलाया गया। इसके बाद योगी आदित्यनाथ हजरतगंज स्थित गांधी प्रतिमा पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रपिता की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि बापू के सिद्धांत और आदर्श आज भी हमारे लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उनकी सादगीपूर्ण जीवन शैली और कर्तव्य निष्ठा हम सभी को और आने वाली पीढ़ियों को सदैव प्रेरित करती रहेगी।

Deepika Rajput