योगी ने जनता दरबार में सुनी लोगों की समस्याएं, दिया न्याय का आश्वासन

punjabkesari.in Wednesday, Mar 11, 2020 - 12:14 PM (IST)

गोरखपुरः उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को गोरखपुर में जनता दरबार लगाया। इस दौरान सैंकड़ों लोग अपनी अपनी समस्याओं को लेकर पहुंचे। सीएम योगी ने सबकी फरियाद सुनकर मौके पर मौजूद अधिकारियों को निर्देश देते हुए लोगों की समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए।

सीएम ने कहा कि लोगों की समस्याओं का निस्तारण समयबद्ध तरीके से होना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इस दौरान सीएम एक-एक कर लोगों से मिलते रहे। सबकी समस्याएं सुनी तथा हर समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया। जिसके बाद उन्होंने गोशाला में भ्रमण किया।

गौरतलब है कि सोमवार को जनता दरबार में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल नहीं हुए थे। डीएम और एसएसपी ने फरियादियों की समस्या को सुना था। वहीं बुधवार को खुद सीएम योगी ने लोगों की समस्या को सुना और उन्हें न्याय दिलाने का आश्वासन दिया।  
 

Tamanna Bhardwaj