राजनाथ सिंह-पीयूष गोयल से उनके आवास पर मिले CM योगी, राज्य से जुड़े मुद्दों पर की चर्चा

punjabkesari.in Monday, Jun 17, 2019 - 07:50 AM (IST)

नई दिल्ली\लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और रेल मंत्री पीयूष गोयल से यहां उनके आवासों पर मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय कैबिनेट के शपथ ग्रहण के बाद दोनों बैठकें शिष्टाचार मुलाकात थीं। उन्होंने यह भी बताया कि योगी ने अपने राज्य से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की।

PunjabKesariमुख्यमंत्री यहां शनिवार को नीति आयोग की बैठक में शामिल होने आए थे। योगी ने रविवार को यहां राष्ट्रीय युद्ध स्मारक और राष्ट्रीय पुलिस स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की। मुख्यमंत्री ने कहा कि ये दोनों स्थान आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने रहेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Related News

static