दिल्ली में PM मोदी, अमित शाह, उपराष्ट्रपति सहित कई दिग्गजों से मिले योगी, मंत्रिमंडल पर चर्चा तेज

punjabkesari.in Monday, Mar 14, 2022 - 10:55 AM (IST)

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव में फिर से जीत का परचम लहराकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को दिल्ली पहुंचे। यहां उन्होंने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु, पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह समेत कई नेताओं से मुलाकात की। सूत्रों का कहना है कि उत्तर प्रदेश में होली के बाद भाजपा सरकार का शपथ ग्रहण समारोह होने की संभावना है। माना जाता है कि मुख्यमंत्री के रूप में लगातार दूसरे कार्यकाल के लिए शपथ लेने की तैयारी कर रहे आदित्यनाथ ने पार्टी नेतृत्व के साथ वार्ता के दौरान सरकार गठन से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की है। इस सिलसिले के बीच यूपी के नए मंत्रिमंडल पर के चर्चा के क्यास लगाए जा रहे हैं।

सीएम ने उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु से मुलाकात कर लिखा कि उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडु जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट की। आपसे भेंट सदैव ही ऊर्जा प्रदान करती है। अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने हेतु हार्दिक आभार।'

इसके बाद उन्होंने पीएम मोदी से मुलाकात कर ट्वीट कर लिखा कि 'विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय राजनेता, 'आत्मनिर्भर भारत' के शिल्पकार, 'एक भारत-श्रेष्ठ भारत' के स्वप्नदृष्टा आदरणीय प्रधानमंत्री से आज नई दिल्ली में स्नेहिल भेंट हुई। अपनी व्यस्ततम दिनचर्या से समय प्रदान करने व आत्मीय मार्गदर्शन करने हेतु पीएम का हृदयतल से आभार.' 

सीएम योगी ने अमित शाह से मुलाकात के बाद ट्वीट किया, माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह जी से आज नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट कर उनका ऊर्जावान मार्गदर्शन प्राप्त किया। कुशल संगठनकर्ता एवं अद्वितीय प्रशासक का भेंट हेतु अपना बहुमूल्य समय प्रदान करने के लिए हार्दिक आभार।' बता दें कि योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और से उनके आवास पर मुलाकात की। 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj