UP-बिहार के लोगों पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आए कमलनाथ, अब राजभर ने दिया जवाब

punjabkesari.in Tuesday, Dec 18, 2018 - 05:22 PM (IST)

लखनऊः मध्य प्रदेश के मुख्‍यमंत्री बनते ही कमलनाथ उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों पर बयान देकर विपक्ष के निशाने पर आ गए हैं। उन्होंने मध्यप्रदेश की बेरोजगारी का कारण उत्तर प्रदेश और बिहार की जनता को बताया। उनके इस बयान पर योगी सरकार के मंत्री व सुभासपा अध्यक्ष ओम प्रकाश राजभर ने तल्ख टिप्पणी की है। राजभर ने कहा कि कमलनाथ जिन लोगों को हटाने की बात कर रहे हैं, क्या वो उस नौकरी के लिए काबिल नहीं हैं। उन्होंने कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव नजदीक है और ये आगामी चुनाव की तैयारी है।

सोमवार को मुख्‍यमंत्री पद की शपथ लेने के 3 घंटे के अंदर कमलनाथ ने अपने चुनावी वादों पर अमल करना शुरू कर दिया है। उन्होंने निवेश को प्रोत्साहन देने वाली योजना की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश के लोग बेरोजगार रह जाते हैं, जबकि यूपी-बिहार के लोग नौकरियां ले जाते हैं। मुख्यमंत्री ने शर्त रखी कि वे निवेशकर्ता कंपनी को इन्सेटिव (प्रोत्साहन) तभी देंगे, जब कंपनी मध्य प्रदेश के 70 प्रतिशत कर्मचारियों को रोजगार दें। 

Deepika Rajput