योगी के मंत्री ने ही एनकाउंटर पर उठाए सवाल, डीजीपी को पत्र लिख की CBI जांच की मांग

punjabkesari.in Thursday, Feb 22, 2018 - 11:14 AM (IST)

लखनऊः एनकाउंटर को लेकर अब तक विपक्ष ही योगी सरकार को घेर रहा था, लेकिन अब बीजेपी सरकार के मंत्री ही इसे चुनौती देते दिखाई दे रहे हैं। दरअसल योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने राजभर समाज से जुड़े युवक के एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए मानवाधिकार आयोग और डीजीपी को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की है।

गौरतलब है कि 26 जनवरी को पवली थाना क्षेत्र में पुलिस ने मुकेश राजभर का एनकाउंटर किया था, जोकि मुतकल्लीपुर का रहने वाला युवक था। मुकेश के पिता दूधनाथ राजभर ने कैबिनेट मंत्री से गुहार लगाई और कहा कि ये एनकाउंटर फर्जी थी।  राजभर ने इस एनकाउंटर को लेकर डीजीपी को पत्र लिखा और मांग करते हुए कहा कि इसकी सीबीआई जांच की जाए।

मंत्री ने कहा कि अगर एनकाउंटर सही थी तो इनाम कब घोषित हुआ, पुलिस को ये जानकारी देनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई उचित है लेकिन हाल ही में कई मामले सामने आए हैं, जिनसे ये पता चलता है कि कहीं न कहीं बेकसूर भी इस कार्रवाई का शिकार हो रहे हैं।