योगी के इस मंत्री ने दिखाई मानवता, घायल बुजुर्ग को लेकर पहुंचे अस्पताल

punjabkesari.in Sunday, May 21, 2017 - 01:01 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के एक मंत्री की वजह से राजधानी लखनऊ में एक घायल बुजुर्ग की जान बच गई। बता दें कि मोहसिन रजा अपने काफिले के साथ शहीद पथ एरिया से गुजर रहे थे, तभी उनकी नजर सड़क किनारे दुर्घटना के शिकार एक घायल बुजुर्ग पर पड़ी जिसे उन्होंने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे योगी सरकार में अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मोहसिन रजा अमेठी से शहीद पथ होकर लखनऊ लौट रहे थे। इस दौरान परिवहन आयुक्त कार्यालय के पास काफी जाम लगा हुआ था। इसके बाद कुछ नौजवान दौड़ते हुए उनकी गाड़ी की तरफ आए और बोले- सर एक्स‍िडेंट हो गया है। एक शख्स को चोट आई है। एंबुलेंस को फोन कर दिया है, लेकिन वो जाम में फंसी हुई है।

इसके बाद मोहसिन रजा अपने पीछे चल रही सिक्योरिटी वाली गाड़ी को खाली कराया और उसमें घायल बुजुर्ग को लेकर अस्पताल के लिए रवाना हो गए। रात में 11.30 बजे वे घायल को लेकर ट्रामा पहुंचे, जहां उसे एडमिट कराया गया। वहां उनको होश आया तो उन्होंने अपना नाम पारस नाथ शुक्ला बताया। साथ ही अपने बेटे का नंबर दिया। जिसे बाद इनके परिजनों को फोन करके सूचित कर दिया गया।